बारिश से खेतों में आई नमी, मक्की बीजने में जुटे किसान

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर जिला के बमसन क्षेत्र में हुई व्यापक बारिश के बाद अब किसान खेतों में मक्की की बिजाई करने में जुट गए हैं। खेतों में मक्की की बिजाई शुरू हो गई है। इस बार किसानों का रुझान चरी और बाजरा की तरफ भी बड़ा है। अकेले सहकारी सभा बारी के तहत 11 क्विंटल चरी तथा 6 क्विंटल बाजरे का बीज किसानों ने बीजने के लिए खरीदा है। बेशक इस बार इलाके में देरी से बारिश होने से किसान मायूस थे लेकिन मानसून की बारिश ने अब खेतों में नमी ला दी है। किसानों हेमराज , पुरषोत्तम , सुरजीत, हरबंस, जयराज, दलजीत परमार, अनन्त राम परमार, जगदीश चौहान, भूमिराज इत्यादि के मुताबिक हाल ही में हुई बारिश ने मक्की, चरी और बाजरे की बिजाई के अनूकूल नमी बना दी है।

 

वहीं, पिछले कुछ दिन से ठप चल रही मक्की के बीज की बिक्री भी दोबारा शुरू हो गई है। करीब 120 क्विंटल तक बीज की बिक्री मंगलवार को हमीरपुर जिले के विभिन्न विक्रय केंद्रों में हुई। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बीते दिनों हुई बारिश मक्की की बिजाई के लिए अनुकूल है। इससे खेतों में नमी आ गई है। पहले बीजी गई फसल के लिए भी बारिश संजीवनी से कम नहीं है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh