नेशनल हाईवे पर सफेदे के पेड़ पर लटकी टहनियां दे रही बड़े हादसे को निमंत्रण 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर शिमला नेशनल हाईवे पर कोहली में टूटे सफेदे का एक हिस्सा सड़क के ऊपर दूसरे पेड़ पर लटक गया है तूफान या बारिश की बात तो आज की है यह पेड़ किसी भी समय बड़ी वारदात को बुलवा दे रहा है लेकिन नेशनल हाईवे के अधिकारियों को इसकी जरा भी परवाह नहीं दिख रही पेड़ भी काफी मोटा है और यदि यह पेड़ से नीचे गिरा तो फिर बड़ा हादसा हो सकता है।

पिछले कई दिनों से यह ऐसे ही लटका हुआ है यहां के लोगों की मांग है कि इस लटके हुए पेड़ के हिस्से को तुरंत यहां से हटाया जाए इसका खतरा आसपास के लोगों के लिए भी बना हुआ है जो यहां पर दुकानदार हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh